यिर्मयाह 6:25 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 मैदान में मत निकलो, मार्ग में भी न चलो; क्योकि वहाँ शत्रु की तलवार और चारों ओर भय दिखाई पड़ता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 खेतों में मत जाओ, सड़कों पर मत निकलो। क्यों क्योंकि शत्रु के हाथों में तलवार है, क्योंकि खतरा चारों ओर है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 मैदान में मत निकलो, मार्ग में भी न चलो; क्योंकि वहां शत्रु की तलवार और चारों ओर भय देख पड़ता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 खेतों की ओर मत जाओ, और न सड़कों पर घूमो; क्योंकि शत्रु के सैनिक हाथ में तलवार लिए घूम रहे हैं। हर जगह आतंक छाया हुआ है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल25 न तो बाहर खेत में जाना न ही मार्ग पर निकल पड़ना, क्योंकि शत्रु तलवार लिए हुए है, सर्वत्र आतंक छाया हुआ है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 मैदान में मत निकलो, मार्ग में भी न चलो; क्योंकि वहाँ शत्रु की तलवार और चारों ओर भय दिखाई पड़ता है। अध्याय देखें |