यिर्मयाह 42:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 “इस्राएल का परमेश्वर यहोवा, जिसके पास तुम ने मुझ को इसलिये भेजा कि मैं तुम्हारी विनती उसके आगे कह सुनाऊँ, वह यों कहता है : अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 तब यिर्मयाह ने उनसे कहा, “जो इस्राएल के लोगों का परमेश्वर यहोवा कहता है, यह वह है: तुमने मुझे उसके पास भेजा। मैंने यहोवा से वह पूछा, जो तुम लोग मुझसे पूछना चाहते थे। यहोवा यह कहता है: अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 इस्राएल का परमेश्वर यहोवा, जिसके पास तुम ने मुझ को इसलिये भेजा कि मैं तुम्हारी बिनती उसके आगे कह सुनाऊं, वह यों कहता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 और उनसे यह कहा, ‘इस्राएल का प्रभु परमेश्वर, जिसके सम्मुख तुम्हारी याचना करने के लिए तुमने मुझे भेजा था, यों कहता है: अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 और उन्हें संबोधित कर कहा, “याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर का संदेश यह है, उन्हीं याहवेह का, जिनके समक्ष तुमने मुझे अपना निवेदन प्रस्तुत करने का दायित्व सौंपा था: अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 “इस्राएल का परमेश्वर यहोवा, जिसके पास तुम ने मुझ को इसलिए भेजा कि मैं तुम्हारी विनती उसके आगे कह सुनाऊँ, वह यह कहता है: अध्याय देखें |