यिर्मयाह 41:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 जब कारेह के पुत्र योहानान और योद्धाओं के दलों के उन सब प्रधानों ने जो उसके संग थे, सुना कि नतन्याह के पुत्र इश्माएल ने यह सब बुराई की है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 कारेह का पुत्र योहानान और उसके साथ के सभी सैनिक अधिकारियों ने उन सभी दुराचारों को सुना जो इश्माएल ने किये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 जब कारेह के पुत्र योहानान ने और योद्धाओं के दलों के उन सब प्रधानों ने जो उसके संग थे, सुना, कि नतन्याह के पुत्र इश्माएल ने यह सब बुराई की है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 योहानान बेन-कारेह तथा उसके सेनानायकों को इस दु:खद घटना की खबर मिली। जो दुष्कर्म यिश्माएल बेन-नतन्याह ने किया था, योहानान और उसके साथियों को उसका पता चला। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 नेथनियाह के पुत्र इशमाएल द्वारा किए गए इस संकट का समाचार कोरियाह के पुत्र योहानन तथा उसके साथ की संयुक्त सेना के सेनापतियों को प्राप्त हुआ, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 जब कारेह के पुत्र योहानान ने और योद्धाओं के दलों के उन सब प्रधानों ने जो उसके संग थे, सुना कि नतन्याह के पुत्र इश्माएल ने यह सब बुराई की है, अध्याय देखें |