यिर्मयाह 31:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 “हे इस्राएली कुमारी, जिस राजमार्ग से तू गई थी, उसी में खम्भे और झण्डे खड़े कर; और अपने इन नगरों में लौट आने पर मन लगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 “इस्राएल के लोगों, सड़कों के संकेतों को लगाओ। उन संकेतों को लगाओ जो तुम्हें घर का मार्ग बतायें। सड़क को ध्यान से देखो। उस सड़क पर ध्यान रखो जिससे तुम यात्रा कर रहे हो। मेरी दुल्हन इस्राएल घर लौटो, अपने नगरों को लौट आओ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 हे इस्राएली कुमारी, जिस राजमार्ग से तू गई थी, उसी में खम्भे और झण्डे खड़े कर; और अपने इन नगरों में लौट आने पर मन लगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 ‘ओ इस्राएल, ओ कुंआरी कन्या! अपने लिए मार्ग-चिह्न बना ले, पथ पर दिशा बतानेवाले खंभे और ध्वजाएं गाड़ ले। जिस मार्ग पर तू गई थी, जिस पथ से तू गुजरी थी, उस पर सोच-विचार कर। ओ कुंआरी कन्या, वापस आ; अपने इन नगरों में लौट आ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 “अब अपने लिए मार्ग निर्देश नियत कर लो; अपने लिए तोड़ सूचक खड़े कर लो. तुम्हारा ध्यान राजपथ की ओर लगा रहे, उसी मार्ग पर, जिससे तुम गए थे. कुंवारी इस्राएल, लौट आओ, लौट आओ अपने इन्हीं नगरों में. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 “हे इस्राएली कुमारी, जिस राजमार्ग से तू गई थी, उसी में खम्भे और झण्डे खड़े कर; और अपने इन नगरों में लौट आने पर मन लगा। अध्याय देखें |