यिर्मयाह 29:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 उस में लिखा था : “जितने लोगों को मैं ने यरूशलेम से बन्दी करके बेबीलोन में पहुँचवा दिया है, उन सभों से इस्राएल का परमेश्वर सेनाओं का यहोवा यों कहता है : अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 इस्राएल के लोगों का परमेश्वर सर्वशक्तिमान यहोवा ये बातें उन सभी लोगों से कहता है जिन्हें बन्दी के रुप में उसने यरूशलेम से बाबुल भेजा था: अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 उस में लिखा था कि जितने लोगों को मैं ने यरूशलेम से बंधुआ कर के बाबुल में पहुंचवा दिया है, उन सभों से इस्राएल का परमेश्वर सेनाओं का यहोवा यों कहता हे: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 ‘मैं, इस्राएल का परमेश्वर, स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु, उन सब बन्दियों से यह कहता हूं, जिन को मैंने यरूशलेम नगर से बन्दी बना कर बेबीलोन भेजा है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 सभी बंदियों के लिए, जिन्हें मैंने येरूशलेम से बाबेल में बंधुआई में भेजा है, सेनाओं के याहवेह, इस्राएल के परमेश्वर का संदेश यह है: अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 उसमें लिखा था: “जितने लोगों को मैंने यरूशलेम से बन्दी करके बाबेल में पहुँचवा दिया है, उन सभी से इस्राएल का परमेश्वर सेनाओं का यहोवा यह कहता है। अध्याय देखें |