यिर्मयाह 27:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 क्योंकि सेनाओं का यहोवा यों कहता है कि जो खम्भे और पीतल की नाँद, गंगाल और कुर्सियाँ और अन्य पात्र इस नगर में रह गए हैं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 “सर्वशक्तिमान यहोवा उन सब चीज़ों के बारे में यह कहता है जो अभी तक यरूशलेम में बची रह गई हैं। मन्दिर में स्तम्भ, काँसे का बना सागर, हटाने योग्य आधार और अन्य चीज़ें हैं। बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर ने उन चीज़ों को यरूशलेम में छोड़ दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 क्योंकि सेनाओं का यहोवा यों कहता है कि जो खम्भे और पीतल की नान्द, गंगाल और कुर्सियां और और पात्र इस नगर में रह गए हैं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु उन स्तम्भों, हौज, आधार-स्तम्भों और नगर में बचे हुए पात्रों के सम्बन्ध में कहता है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19-20 क्योंकि स्तंभों, जल बर्तन आधारों तथा नगर में शेष रह गए बर्तनों के विषय में, जिन्हें बाबेल का राजा नबूकदनेज्ज़र अपने साथ उस अवसर पर न ले जा सका था, जब वह यहोइयाकिम के पुत्र यहूदिया के राजा यकोनियाह तथा यहूदिया तथा येरूशलेम के सारे अभिजात व्यक्तियों को येरूशलेम से बाबेल को बंधुआई में ले गया था— अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 क्योंकि सेनाओं का यहोवा यह कहता है कि जो खम्भे और पीतल की नाँद, गंगाल और कुर्सियाँ और अन्य पात्र इस नगर में रह गए हैं, अध्याय देखें |