यहोशू 8:27 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 यहोवा की उस आज्ञा के अनुसार जो उसने यहोशू को दी थी इस्राएलियों ने पशु आदि नगर की लूट अपनी कर ली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 इस्राएल के लोगों ने जानवरों और नगर की चीज़ों को अपने पास रखा। यह वही बात थी जिसे करने को यहोवा ने यहोशू को आदेश देते समय, कहा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 यहोवा की उस आज्ञा के अनुसार जो उसने यहोशू को दी थी इस्राएलियों ने पशु आदि नगर की लूट अपनी कर ली। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 जो आज्ञा प्रभु ने यहोशुअ को दी थी, उस आज्ञा के वचन के अनुसार इस्राएलियों ने पशु और नगर का सब सामान अपने लिए लूट लिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 इस्राएलियों ने लूटे हुए सामान में से अपने लिए केवल पशु ही रखे, जैसा कि याहवेह ने यहोशू से कहा था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 यहोवा की उस आज्ञा के अनुसार जो उसने यहोशू को दी थी इस्राएलियों ने पशु आदि नगर की लूट अपनी कर ली। अध्याय देखें |