यहोशू 3:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 इसलिये जब प्रजा के लोगों ने अपने डेरों से यरदन पार जाने को कूच किया, और याजक वाचा का सन्दूक उठाए हुए प्रजा के आगे आगे चले, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 याजक लोगों के सामने साक्षीपत्र का सन्दूक लेकर चले और लोगों ने यरदन नदी को पार करने के लिए डेरे को छोड़ दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 सो जब प्रजा के लोगों ने अपने डेरों से यरदन पार जाने को कूच किया, और याजक वाचा का सन्दूक उठाए हुए प्रजा के आगे आगे चले, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14-15 फसल का समय था। नदी जलमग्न थी। इस्राएली लोगों ने नदी पार करने के लिए अपने तम्बुओं से प्रस्थान किया। विधान की मंजूषा वहन करनेवाले पुरोहित इस्राएलियों के आगे थे। जब पुरोहित यर्दन नदी के तट पर पहुँचे और उन्होंने पैर जल में डाले अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14-15 यह फसल काटने का समय था. इस समय यरदन नदी में बाढ़ की स्थिति हुआ करती है. जब इस्राएल वंशज यरदन पार करने के लिए निकले, तब पुरोहित वाचा का संदूक लेकर लोगों के आगे जा रहे थे. पुरोहितों के पांव जैसे ही जल में पड़े, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 इसलिए जब प्रजा के लोगों ने अपने डेरों से यरदन पार जाने को कूच किया, और याजक वाचा का सन्दूक उठाए हुए प्रजा के आगे-आगे चले, अध्याय देखें |