यहोशू 21:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 ऐन, युत्ता और बेतशेमेश दिए; इस प्रकार उन दोनों गोत्रों के भागों में से नौ नगर दिए गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 ऐन, युत्ता और बेतशेमेश भी दिया। उन्होंने इन नगरों के चारों ओर के खेतों को भी दिया। इन दोनों समूहों को यहूदा और शिमोन द्वारा नौ नगर दिये गए थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 युत्ता और बेतशेमेश दिए; इस प्रकार उन दोनों गोत्रों के भागों में से नौ नगर दिए गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 अइन, यूट्टाह और बेत-शेमश। इन नगरों के साथ उनकी चरागाह की समस्त भूमि भी दी। उन्होंने यहूदा और शिमोन कुलों के भूमि-भाग से नौ नगर दिए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 एइन, युताह और बेथ-शेमेश को उनके चराइयों के साथ ये नगर भी दे दिए गए इस प्रकार दो गोत्रों के हिस्से में से यह नौ नगर दिए गए, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 युत्ता और बेतशेमेश दिए; इस प्रकार उन दोनों गोत्रों के भागों में से नौ नगर दिए गए। अध्याय देखें |