Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 19:41 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

41 और उनके भाग की सीमा में सोरा, एशताओल, ईरशेमेश,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

41 उनको जो प्रदेश दिया गया वह यह है: सोरा, एशताओल, ईरशेमेश,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

41 और उनके भाग के सिवाने में सोरा, एशताओल, ईरशमेश,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

41 उनके भूमि-भाग की सीमा-रेखा के अन्‍तर्गत ये नगर थे : सोर्आह, एश्‍ताओल, ईरशामश,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

41 उनकी मीरास की सीमा थी: ज़ोराह तथा एशताओल, ईर-शेमेश,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

41 और उनके भाग की सीमा में सोरा, एश्ताओल, ईरशेमेश,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 19:41
9 क्रॉस रेफरेंस  

और किर्यत्यारीम के कुल अर्थात् यित्री, पूती, शूमाती और मिश्राई, और इनसे सोराई और एश्ताओली निकले।


सोरा, अय्यालोन और हेब्रोन जो यहूदा और बिन्यामीन में हैं, दृढ़ किया।


नीचे के देश में ये हैं : अर्थात् एशताओल, सोरा, अशना,


सातवीं चिट्ठी कुलों के अनुसार दानियों के गोत्र के नाम पर निकली।


शालब्बीन, अय्यालोन, यितला,


दानियों के कुल का सोरावासी मानोह नामक एक पुरुष था, जिसकी पत्नी के बाँझ होने के कारण कोई पुत्र न था।


और यहोवा का आत्मा सोरा और एश्ताओल के बीच महनेदान में उसको उभारने लगा।


तब उसके भाई और उसके पिता के सारे घराने के लोग आए, और उसे उठाकर ले गए, और सोरा और एश्ताओल के मध्य उसके पिता मानोह की कबर में मिट्टी दी। उसने इस्राएल का न्याय बीस वर्ष तक किया था।


तब दानियों ने अपने समस्त कुल में से पाँच शूरवीरों को सोरा और एश्ताओल से देश का भेद लेने और उसमें छान–बीन करने के लिये यह कहकर भेज दिया, “जाकर देश में छान–बीन करो।” इसलिये वे एप्रैम के पहाड़ी देश में मीका के घर तक जाकर वहाँ टिक गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों