यहोशू 19:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 और उनकी सीमा पश्चिम की ओर मरला को चढ़कर दब्बेशेत को पहुँची, और योकनाम के सामने के नाले तक पहुँच गई; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 फिर वह पश्चिम में मरला से होती हुई गई और दब्बेशेत के क्षेत्र के निकट तक पहुँचती थी। तब यह सीमा संकरी घाटी से होते हुए योकनाम के क्षेत्र तक जाती थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 और उनका सिवाना पश्चिम की ओर मरला को चढ़कर दब्बेशेत को पहुंचा; और योकनाम के साम्हने के नाले तक पहुंच गया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 वह वहां से पश्चिमी दिशा में मरअलाह को जाती थी। वह आगे बढ़कर दब्बशत को स्पर्श करती, और उस नदी को स्पर्श करती, जो याक्नअम की पूर्व दिशा में बहती थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 इसके बाद सीमा पश्चिम में मरालाह की दिशा में बढ़ गई, तब इसने दब्बेशेथ का स्पर्श किया और फिर सीमा योकनआम की निकटवर्ती सरिता तक पहुंची. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 और उनकी सीमा पश्चिम की ओर मरला को चढ़कर दब्बेशेत को पहुँची; और योकनाम के सामने के नाले तक पहुँच गई; अध्याय देखें |