यहोशू 16:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 फिर यूसुफ की सन्तान का भाग चिट्ठी डालने से ठहराया गया, उनकी सीमा यरीहो के पास की यरदन नदी से, अर्थात् पूर्व की ओर यरीहो के जल से आरम्भ होकर उस पहाड़ी देश से होते हुए, जो जंगल में है, बेतेल को पहुँची; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 यह वह प्रदेश है जिसे यूसुफ के परिवार ने पाया। यह प्रदेश यरदन नदी के निकट यरीहो से आरम्भ हुआ और यरीहो के पूर्वी जलाशयों तक पहुँचा। (यह ठीक यरीहो के पूर्व था) सीमा यरीहो से बेतेल के मरू पहाड़ी प्रदेश तक चली गई थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 फिर यूसुफ की सन्तान का भाग चिट्ठी डालने से ठहराया गया, उनका सिवाना यरीहो के पास की यरदन नदी से, अर्थात पूर्ब की ओर यरीहो के जल से आरम्भ हो कर उस पहाड़ी देश से होते हुए, जो जंगल में हैं, बेतेल को पहुंचा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 यूसुफ के वंशजों को यरीहो नगर के निकट, यर्दन नदी से यरीहो के जलाशय के पूर्व में निर्जन प्रदेश तक का भूमि-क्षेत्र दिया गया। उनके क्षेत्र की सीमा-रेखा यरीहो से आरम्भ होकर, पहाड़ी क्षेत्र से गुजरती हुई बेत-एल नगर तक जाती थी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 योसेफ़ को येरीख़ो नगर के पास यरदन नदी से लेकर येरीख़ो के जल के सोते तक और पूर्व में निर्जन प्रदेश तक भूमि दी गई जो येरीख़ो से लेकर पर्वतीय क्षेत्र से होते हुए बेथेल तक थी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 फिर यूसुफ की सन्तान का भाग चिट्ठी डालने से ठहराया गया, उनकी सीमा यरीहो के पास की यरदन नदी से, अर्थात् पूर्व की ओर यरीहो के जल से आरम्भ होकर उस पहाड़ी देश से होते हुए, जो जंगल में हैं, बेतेल को पहुँचा; अध्याय देखें |