Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 14:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 मूसा ने तो ढाई गोत्रों के भाग यरदन पार दिए थे; परन्तु लेवियों को उसने उनके बीच कोई भाग न दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 मूसा ने ढाई परिवार समूहों को उनकी भूमि उन्हें यरदन नदी के पूर्व में दे दी थी। किन्तु लेवी के परिवार समूह को अन्य लोगों की तरह कोई भी भूमि नहीं मिली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 मूसा ने तो अढ़ाई गोत्रों के भाग यरदन पार दिए थे; परन्तु लेवियों को उसने उनके बीच कोई भाग न दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 मूसा ने अढ़ाई कुलों को यर्दन नदी की पूर्व दिशा में पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान की थी; किन्‍तु उन्‍होंने इस्राएली समाज के मध्‍य लेवी कुल को पैतृक-अधिकार के लिए भूमि प्रदान नहीं की थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 मोशेह तो ढाई गोत्रों को यरदन के पार हिस्सा दे चुके थे. उनके साथ मोशेह ने लेवी गोत्र को कोई भी हिस्सा नहीं दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 मूसा ने तो ढाई गोत्रों के भाग यरदन पार दिए थे; परन्तु लेवियों को उसने उनके बीच कोई भाग न दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 14:3
9 क्रॉस रेफरेंस  

“जब तुम चिट्ठी डालकर देश को बाँटो, तब देश में से एक भाग पवित्र जानकर यहोवा को अर्पण करना; उसकी लम्बाई पच्‍चीस हज़ार बाँस की और चौड़ाई दस हज़ार बाँस की हो, वह भाग अपने चारों ओर की सीमा तक पवित्र ठहरे।


इस्राएलियों और यहोवा के दास मूसा ने इनको मार लिया; और यहोवा के दास मूसा ने इनका देश रूबेनियों और गादियों और मनश्शे के आधे गोत्र के लोगों को दे दिया।


और लेवी के गोत्रियों को उसने कोई भाग न दिया; क्योंकि इस्राएल के परमेश्‍वर यहोवा के वचन के अनुसार उसी के हव्य उनके लिये भाग ठहरे हैं।


अर्थात् अर्नोन नामक घाटी के किनारे के अरोएर से लेकर और उसी घाटी के बीच के नगर को छोड़कर मेदबा के पास का सारा चौरस देश;


फिर चौरस देश में का हेशबोन और उसके सब गाँव; फिर दीबोन, बामोतबाल, बेतबाल्मोन,


रूबेनियों और गादियों को तो वह भाग मिल चुका था, जिसे मूसा ने उन्हें यरदन के पूर्व की ओर दिया था, क्योंकि यहोवा के दास मूसा ने यह उन्हीं को दिया था,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों