यहेजकेल 7:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 “उन्होंने नरसिंगा फूँका और सब कुछ तैयार कर दिया; परन्तु युद्ध में कोई नहीं जाता क्योंकि देश की सारी भीड़ पर मेरा कोप भड़का हुआ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 “वे लोगों को चेतावनी देने के लिये तुरही बजाएंगे। लोग युद्ध के लिये तैयार होंगे। किन्तु वे युद्ध करने के लिये नहीं निकलेंगे। क्यों क्योंकि मैं पूरे जन—समूह को दिखाऊँगा कि मैं कितना क्रोधित हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 उन्होंने नरसिंगा फूंका और सब कुछ तैयार कर दिया; परन्तु युद्ध में कोई नहीं जाता क्योंकि देश की सारी भीड़ पर मेरा कोप भड़का हुआ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 ‘उन्होंने तुरही फूंकी, और सब तैयार हो गए। परन्तु युद्ध में कोई भी नहीं जाता; क्योंकि समस्त देशवासियों पर मेरा क्रोध भड़का हुआ है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 “ ‘उन्होंने तुरही बजाई, और सारी तैयारी भी पूरी कर ली, परंतु युद्ध में कोई भी नहीं जाता, क्योंकि सारी भीड़ पर मेरा कोप है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 “उन्होंने नरसिंगा फूँका और सब कुछ तैयार कर दिया; परन्तु युद्ध में कोई नहीं जाता क्योंकि देश की सारी भीड़ पर मेरा कोप भड़का हुआ है। अध्याय देखें |