यहेजकेल 44:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 जब वे बाहरी आँगन में लोगों के पास निकलें, तब जो वस्त्र पहिने हुए वे सेवा टहल करते थे, उन्हें उतारकर और पवित्र कोठरियों में रखकर दूसरे वस्त्र पहिनें, जिस से लोग उनके वस्त्रों के कारण पवित्र न ठहरें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 वे मेरी सेवा करते समय के वस्त्र को, बाहरी आँगन में लोगों के पास जाने के पहले, उतारेंगे। तब वे इन वस्त्रों को पवित्र कमरों में रखेंगे। तब वे दूसरे वस्त्र पहनेंगे। इस प्रकार वे लोगों को उन पवित्र वस्त्रों को छूने नहीं देंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 और जब वे बाहरी आंगन में लोगों के पास निकलें, तब जो वस्त्र पहिने हुए वे सेवा टहल करते थे, उन्हें उतार कर और पवित्र कोठरियों में रख कर दूसरे वस्त्र पहिनें, जिस से लोग उनके वस्त्रों के कारण पवित्र न ठहरें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 ‘जब वे सेवा-कार्य समाप्त कर चुकेंगे, तब जन-सामान्य के बाहरी आंगन में जाने के पूर्व वे अपने पुरोहिताई के वस्त्र उतार देंगे, उनको पवित्र कक्षों में रख देंगे, और अपने साधारण वस्त्र पहिन लेंगे। ऐसा न हो कि उनके पुरोहिताई के वस्त्रों का स्पर्श जन-साधारण से हो जाए, और वे भी पवित्र हो जाएं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 जब वे बाहरी आंगन में जाएं, जहां लोग हैं, तब वे उन कपड़ों को उतार दें, जिन्हें पहनकर वे सेवा कर रहे थे और वे उन कपड़ों को पवित्र कमरों में छोड़ दें, और दूसरा कपड़ा पहन लें, ताकि उनके कपड़ों के छूने के द्वारा लोग पवित्र न ठहरें. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 जब वे बाहरी आँगन में लोगों के पास निकलें, तब जो वस्त्र पहने हुए वे सेवा टहल करते थे, उन्हें उतारकर और पवित्र कोठरियों में रखकर दूसरे वस्त्र पहनें, जिससे लोग उनके वस्त्रों के कारण पवित्र न ठहरें। अध्याय देखें |