यहेजकेल 40:38 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)38 फिर फाटकों के पास के खम्भों के निकट द्वार समेत कोठरी थी, जहाँ होमबलि धोया जाता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल38 एक कमरा था जिसका दरवाजा फाटक के प्रवेश कक्ष के पास था। यह वहाँ था जहाँ याजक होमबलि के लिये जानवरों को नहलाते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible38 फिर फाटकों के पास के खम्भों के निकट द्वार समेत कोठरी थी, जहां होमबलि धोया जाता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)38 वहां एक कक्ष था। उसका दरवाजा फाटक के ओसारे से लगा हुआ था। इस कक्ष में अग्नि-बलि में चढ़ाए जाने वाले पशु को धोया जाता था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल38 हर एक भीतरी द्वार के मंडप के बाजू में एक दरवाजे वाला एक कमरा था, जहां होमबलिदान को धोया जाता था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201938 फिर फाटकों के पास के खम्भों के निकट द्वार समेत कोठरी थी, जहाँ होमबलि धोया जाता था। अध्याय देखें |