यहेजकेल 40:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 फिर उसने निचले फाटक के आगे से लेकर भीतरी आँगन के बाहर के आगे तक मापकर सौ हाथ पाए; वह पूर्व और उत्तर दोनों ओर ऐसा ही था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 तब उस व्यक्ति ने नीचे फाटक के सामने भीतर की ओर से लेकर आँगन की दीवार के सामने भीतर की ओर तक नापा। यह सौ हाथ पूर्व और उत्तर में था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 फिर उसने निचले फाटक के आगे से ले कर भीतरी आंगन के बाहर के आगे तक मापकर सौ हाथ पाए; वह पूर्व और उत्तर दोनों ओर ऐसा ही था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 तब उसने निचले फाटक के सामने से भीतरी आंगन के बाहरी भाग तक की दूरी नापी। दूरी पचास मीटर निकली। वह मेरे आगे-आगे उत्तर की ओर गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 तब उसने निचले द्वार के भीतर से लेकर भीतरी आंगन के बाहर तक की दूरी नापी; यह दूरी पूर्व की तरफ और साथ में उत्तर की तरफ लगभग तिरपन मीटर थी. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 फिर उसने निचले फाटक के आगे से लेकर भीतरी आँगन के बाहर के आगे तक मापकर सौ हाथ पाए; वह पूर्व और उत्तर दोनों ओर ऐसा ही था। अध्याय देखें |