| यहेजकेल 33:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 तौभी तुम कहते हो, ‘प्रभु की चाल ठीक नहीं?’ हे इस्राएल के घराने, मैं हर एक व्यक्ति का न्याय उसकी चाल ही के अनुसार करूँगा।”अध्याय देखें पवित्र बाइबल20 किन्तु तुम लोग अब भी कहते हो कि मैं उचित नहीं हूँ। किन्तु मैं सत्य कह रहा हूँ। इस्राएल के परिवार, हर एक व्यक्ति के साथ न्याय, वह जो करता है, उसके अनुसार होगा!”अध्याय देखें Hindi Holy Bible20 तौभी तुम कहते हो कि प्रभु की चाल ठीक नहीं? हे इस्राएल के घराने, मैं हर एक व्यक्ति का न्याय उसकी चाल ही के अनुसार करूंगा।अध्याय देखें पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 फिर भी तुम, ओ इस्राएल के वंशजो, कहते हो, “प्रभु का व्यवहार न्यायपूर्ण नहीं है।” जबकि मैं तुम में से प्रत्येक व्यक्ति का न्याय उसके आचरण के अनुसार करता हूँ।’अध्याय देखें सरल हिन्दी बाइबल20 तौभी तुम इस्राएली कहते हो, ‘प्रभु की नीति न्याय संगत नहीं है.’ पर मैं तुममें से हर एक का न्याय उसके कामों के अनुसार करूंगा.”अध्याय देखें इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 तो भी तुम कहते हो कि प्रभु की चाल ठीक नहीं? हे इस्राएल के घराने, मैं हर एक व्यक्ति का न्याय उसकी चाल ही के अनुसार करूँगा।”अध्याय देखें |