यहेजकेल 32:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 मैं उसके सब पशुओं को उसके बहुतेरे जलाशयों के तट पर से नष्ट करूँगा; और भविष्य में वे न तो मनुष्य के पाँव से और न पशुओं के खुरों से गंदले किए जाएँगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 मिस्र में नदियों के सहारे बहुत से जानवर हैं। मैं इन जानवरों को भी नष्ट करूँगा! लोग भविष्य में, अपने पैरों से पानी को गंदा नहीं करेंगे। गायों के खुर भविष्य में पानी को मैला नहीं करेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 मैं उसके सब पशुओं को उसके बहुतेरे जलाशयों के तीर पर से नाश करूंगा; और भविष्य में वे न तो मनुष्य के पांव से और न पशुओं के खुरों से गंदले किए जाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 मैं उसके समस्त पशुओं को, नदी-नालों के तट पर रहनेवाले जीव- जन्तुओं को नष्ट कर दूंगा। तब न किसी मनुष्य का पैर, और न किसी पशु का खुर नदी-नालों के जल को गंदला करेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 मैं उसके सब पशुओं को जलाशयों के किनारे से नष्ट कर दूंगा जिससे पानी मनुष्य के पांव से मथकर गंदा न हो या पशुओं के खुर से वहां कीचड़ न हो. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 मैं उसके सब पशुओं को उसके बहुत से जलाशयों के तट पर से नाश करूँगा; और भविष्य में वे न तो मनुष्य के पाँव से और न पशुओं के खुरों से गंदले किए जाएँगे। अध्याय देखें |