यहेजकेल 27:36 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)36 देश देश के व्यापारी तेरे विरुद्ध ताना मार रहे हैं; तू भय का कारण हो गई है और फिर स्थिर न रह सकेगी।”’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल36 अन्य राष्ट्रों के व्यापारी तुम पर छींटा कसते हैं। जो घटनायें तुम्हारे साथ घटीं, लोगों को भयभीत करेगी। क्यों क्योंकि तुम अब समाप्त हो। तुम भविष्य में नहीं रहोगे।’” अध्याय देखेंHindi Holy Bible36 देश देश के व्योपारी तेरे विरुद्ध हथौड़ी बजा रहे हैं; तू भय का कारण हो गई है और फिर स्थिर न रह सकेगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)36 विश्व की अन्य जातियों के व्यापारी तुझ पर ताना मार रहे हैं। ओ सोर, भयानक रूप से तेरा अन्त हुआ; अब तेरा कभी पुनर्निर्माण नहीं होगा।” ’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल36 जनता के बीच जो व्यापारी है, वे तुम्हारी खिल्ली उड़ाते हैं; तुम्हारा एक डरावना अंत हो गया है और तुम्हारा अस्तित्व अब नहीं रहेगा.’ ” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201936 देश-देश के व्यापारी तेरे विरुद्ध ताना मार रहे हैं; तू भय का कारण हो गई है और फिर स्थिर न रह सकेगी।’” (यहे. 26:21, यिर्म. 18:16) अध्याय देखें |