यहेजकेल 16:58 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)58 परन्तु अब तुझ को अपने महापाप और घृणित कामों का भार आप ही उठाना पड़ा है, यहोवा की यही वाणी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल58 अब तुम्हें उन भयंकर पापों के लिये कष्ट उठाना पड़ेगा जो तुमने किये।” यहोवा ने ये बातें कहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible58 परन्तु अब तुझ को अपने महापाप और घृणित कामों का भार आप ही उठाना पड़ा है, यहोवा की यही वाणी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)58 ओ यरूशलेम, अपने व्यभिचार का फल भोग! तूने घृणित कार्य किए हैं। उनका दण्ड तुझे भोगना ही पड़ेगा।’ प्रभु की यही वाणी है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल58 तुम्हें अपनी नीचता और घृणित कार्यों का प्रतिफल मिलेगा, याहवेह की घोषणा है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201958 परन्तु अब तुझको अपने महापाप और घृणित कामों का भार आप ही उठाना पड़ा है, यहोवा की यही वाणी है। अध्याय देखें |