यहेजकेल 16:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 “प्रभु यहोवा की यह वाणी है, कि तेरा हृदय कैसा चंचल है कि तू ये सब काम करती है, जो निर्लज्ज वेश्या ही के काम हैं! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 तुम इतनी कमजोर हो। तुमने उन सभी व्यक्तियों (देशों) को पाप करने में लगने दिया। तुमने ठीक एक वेश्या की तरह काम किया।” वे बातें मेरे स्वामी यहोवा ने कहीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 प्रभु यहोवा की यह वाणी है कि तेरा हृदय कैसा चंचल है कि तू ये सब काम करती है, जो निर्लज्ज वेश्या ही के काम हैं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 स्वामी-प्रभु की यह वाणी है : ‘तेरा हृदय कैसा कामातुर है! तू निर्लज्ज वेश्या के समान यह सब कुकर्म करती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 “ ‘जब तुम इस प्रकार एक निर्लज्ज वेश्या की तरह काम करती हो, तो मैं क्रोध से भर जाता हूं, परम प्रधान याहवेह की घोषणा है! अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 “प्रभु यहोवा की यह वाणी है कि तेरा हृदय कैसा चंचल है कि तू ये सब काम करती है, जो निर्लज्ज वेश्या ही के काम हैं? अध्याय देखें |