यहेजकेल 16:29 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 फिर तू लेन देन के देश में व्यभिचार करते करते कसदियों के देश तक पहुँची, और वहाँ भी तेरी तृष्णा न बुझी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 इसलिए तुम कनान की ओर मुड़ी और उसके बाद बाबुल की ओर और तब भी तुम तृप्त न हुई। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 फिर तू लेन देन के देश में व्यभिचार करते करते कसदियोंके देश तक पहुंची, और वहां भी तेरी तृष्णा न बुझी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 व्यापारी जाति कसदी से भी तूने व्यभिचार किया। फिर भी तेरी तृष्णा न बुझी और यों तू अपने व्यभिचार कर्मों को बढ़ाती गई।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 तब तुमने अपने दुराचार प्रवृत्ति को बढ़ाकर उसमें बाबेल देश को भी शामिल कर लिया, जो व्यापारियों का एक देश है, पर इससे भी तुम्हें संतोष न हुआ. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201929 फिर तू लेन-देन के देश में व्यभिचार करते-करते कसदियों के देश तक पहुँची, और वहाँ भी तेरी तृष्णा न बुझी। अध्याय देखें |