यहेजकेल 16:28 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 फिर भी तेरी तृष्णा न बुझी, इसलिये तू ने अश्शूरी लोगों से भी व्यभिचार किया; और उनसे व्यभिचार करने पर भी तेरी तृष्णा न बुझी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 तब तुम अश्शूर के साथ शारीरिक सम्बंध करने गई। किन्तु तुम्हें पर्याप्त न मिल सका। तुम कभी तृप्त न हुई। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 फिर भी तेरी तृष्णा न बुझी, इसलिये तू ने अश्शूरी लोगों से भी व्यभिचार किया; और उन से व्यभिचार करने पर भी तेरी तृष्णा न बुझी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 ओ यरूशलेम, तेरी कामाग्नि तो बुझती ही नहीं थी, इसलिए तूने असीरिया से भी व्यभिचार किया। किन्तु उससे व्यभिचार करने पर भी तेरी भूख नहीं मिटी। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 तुमने अश्शूरियों के साथ भी व्यभिचार किया है, क्योंकि तुम्हें संतोष ही नहीं होता था; और उसके बाद भी तुम संतुष्ट न हुई अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201928 फिर भी तेरी तृष्णा न बुझी, इसलिए तूने अश्शूरी लोगों से भी व्यभिचार किया; और उनसे व्यभिचार करने पर भी तेरी तृष्णा न बुझी। अध्याय देखें |