यहेजकेल 11:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 यह नगर तुम्हारे लिये हंडा न बनेगा, और न तुम इसमें का मांस होगे; मैं तुम्हारा मुक़द्दमा इस्राएल के देश की सीमा पर चुकाऊँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 हाँ, यह स्थान खौलती कड़ाही बनेगा और तुम इसमें के माँस होंगे, जो भूना जाता है! मैं तुम्हें यहाँ इस्राएल में दण्ड दूँगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 यह नगर तुम्हारे लिये हंडा न बनेगा, और न तुम इस में का मांस होगे; मैं तुम्हारा मुक़द्दमा इस्राएल के देश के सिवाने पर चुकाऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 तुम अपने को सुरक्षित समझते हो : तुम इस नगर को हांडी और स्वयं को उसके भीतर का मांस मानते हो। पर नहीं, मैं तुम्हें सुरक्षित रहने नहीं दूँगा। मैं तुमको इस्राएल देश की सीमा पर दण्ड दूंगा, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 यह शहर तुम्हारे लिये एक बर्तन न होगा और न ही तुम इसमें के मांस होगे; मैं तुम्हें इस्राएल की सीमाओं पर दंड दूंगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 यह नगर तुम्हारे लिये हँडा न बनेगा, और न तुम इसमें का माँस होंगे; मैं तुम्हारा मुकद्दमा इस्राएल के देश की सीमा पर चुकाऊँगा। अध्याय देखें |