यशायाह 64:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 हे यहोवा, क्या इन बातों के होते हुए भी तू अपने को रोके रहेगा? क्या तू हम लोगों को इस घोर दुर्दशा में रहने देगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 क्या ये वस्तुएँ सदैव तुझे अपना प्रेम हम पर प्रकट करने से दूर रखेंगी क्या तू कभी कुछ नहीं कहेगा क्या तू ऐसे ही चुप रह जायेगा क्या तू सदा हम को दण्ड देता रहेगा अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 हे यहोवा, क्या इन बातों के होते भी तू अपने को रोके रहेगा? क्या तू हम लोगों को इस अत्यन्त दुर्दशा में रहने देगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 प्रभु, क्या तू यह देखकर भी अपने को रोके रहेगा? क्या तू चुप रहेगा, और हमें इतना दु:ख देता रहेगा? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 यह सब होते हुए भी, याहवेह, क्या आप अपने आपको रोके रहेंगे? क्या आप हमें इस दुर्दशा में रहने देंगे? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 हे यहोवा, क्या इन बातों के होते हुए भी तू अपने को रोके रहेगा? क्या तू हम लोगों को इस अत्यन्त दुर्दशा में रहने देगा? अध्याय देखें |