यशायाह 51:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 “हे मेरी प्रजा के लोगो, मेरी ओर ध्यान धरो; हे मेरे लोगो, कान लगाकर मेरी सुनो; क्योंकि मेरी ओर से व्यवस्था दी जाएगी, और मैं अपना नियम देश देश के लोगों की ज्योति होने के लिए स्थिर करूँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 “हे मेरे लोगों, तुम मेरी सुनो! मेरी व्यवस्थाएँ प्रकाश के समान होंगी जो लोगों को दिखायेंगी कि कैसे जिया जाता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 हे मेरी प्रजा के लोगो, मेरी ओर ध्यान धरो; हे मेरे लोगो, कान लगाकर मेरी सुनो; क्योंकि मेरी ओर से व्यवस्था दी जाएगी, और मैं अपना नियम देश देश के लोगों की ज्योति होने के लिये स्थिर करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 ओ मेरे निज लोगो, मेरी बात पर ध्यान दो। ओ मेरी कौम, मेरी ओर कान लगा, क्योंकि मेरे मुंह से व्यवस्था निकलेगी; मैं न्याय का सिद्धान्त प्रकट करूंगा, जो सब जातियों के लिए ज्योति बनेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 “हे मेरी प्रजा के लोगो, मेरी ओर ध्यान दो; हे मेरे लोगो मेरी बात सुनो: क्योंकि मैं एक नियम दूंगा; जो देश-देश के लोगों के लिए ज्योति होगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 “हे मेरी प्रजा के लोगों, मेरी ओर ध्यान धरो; हे मेरे लोगों, कान लगाकर मेरी सुनो; क्योंकि मेरी ओर से व्यवस्था दी जाएगी, और मैं अपना नियम देश-देश के लोगों की ज्योति होने के लिये स्थिर करूँगा। अध्याय देखें |