यशायाह 48:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 “तू ने सुना है, अब इन सब बातों पर ध्यान कर; और देखो, क्या तुम उसका प्रचार न करोगे? अब से मैं तुझे नई नई बातें और ऐसी गुप्त बातें सुनाऊँगा जिन्हें तू नहीं जानता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 “तूने उन सभी बातों को जो हो चुकी हैं, देखा और सुना है। ए तुझको ये समाचार दूसरों को बताना चाहिए। अब मैं तुझे नयी बातें बताना आरम्भ करता हूँ जिनको तू अभी नहीं जानता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 तू ने सुना हे, सो अब इन सब बातों पर ध्यान कर; और देखो, क्या तुम उसका प्रचार न करोगे? अब से मैं तुझे नई नई बातें और एसी गुप्त बातें सुनाऊंगा जिन्हें तू नहीं जानता। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 ‘तू ने यह सुना, अब इन-सब को देख, क्या तू इनकी घोषणा नहीं करेगा? अब मैं तुझे नई-नई बातें सुनाऊंगा, ऐसी गुप्त बातें बताऊंगा, जिन्हें तू नहीं जानता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 तुम सुन चुके हो; अब यह देख लो. क्या अब तुम इसकी घोषणा न करोगे? “अब मैं तुम्हें नई नई और गुप्त बातें सुनाऊंगा, जिन्हें तुम नहीं जानते. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 “तूने सुना है, अब इन सब बातों पर ध्यान कर; और देखो, क्या तुम उसका प्रचार न करोगे? अब से मैं तुझे नई-नई बातें और ऐसी गुप्त बातें सुनाऊँगा जिन्हें तू नहीं जानता। (प्रका. 1:19) अध्याय देखें |