यशायाह 48:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 “होनेवाली बातों को तो मैं ने प्राचीनकाल ही से बताया है, और उनकी चर्चा मेरे मुँह से निकली, मैं ने अचानक उन्हें प्रगट किया और वे बातें सचमुच हुईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 “मैंने तुम्हें बहुत पहले उन वस्तुओं के बारे में तुम्हें बताया था जो आगे घटेंगी। मैंने तुम्हें उस वस्तुओं के बारे में बताया था, और फिर अचानक मैंने बातें घटा दीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 होने वाली बातों को तो मैं ने प्राचीनकाल ही से बताया है, और उनकी चर्चा मेरे मुंह से निकली, मैं ने अचानक उन्हें प्रगट किया और वे बातें सचमुच हुईं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 प्रभु इस्राएल से यह कहता है : ‘जो बातें हो चुकी हैं, उनके होने के पहले ही मैंने उन्हें बता दिया था; वे मेरे मुंह से निकली थीं, मैंने ही उनको प्रकट किया था। अचानक मैंने उन्हें कार्यरूप में परिणत किया, और वे पूरी हो गई। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 होनेवाली बातों को पहले ही बताया है, यह मेरे ही मुंह से निकली और सब सच हो गई. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 “होनेवाली बातों को तो मैंने प्राचीनकाल ही से बताया है, और उनकी चर्चा मेरे मुँह से निकली, मैंने अचानक उन्हें प्रगट किया और वे बातें सचमुच हुईं। अध्याय देखें |