Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यशायाह 48:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 “दुष्‍टों के लिये कुछ शान्ति नहीं,” यहोवा का यही वचन है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 किन्तु परमेश्वर कहता है, “दुष्टों को शांति नहीं है!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 दुष्टों के लिये कुछ शान्ति नहीं, यहोवा का यही वचन है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 प्रभु कहता है, ‘दुर्जनों को कहीं शान्‍ति नहीं मिलती।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 “दुष्टों को कोई शांति नहीं मिलेगी,” यह याहवेह का वचन है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

22 “दुष्टों के लिये कुछ शान्ति नहीं,” यहोवा का यही वचन है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 48:22
9 क्रॉस रेफरेंस  

तब एक सवार उससे मिलने को गया, और उससे कहा, “राजा पूछता है, ‘क्या कुशल है?’ ” येहू ने कहा, “कुशल से तेरा क्या काम? हटकर मेरे पीछे चल।” तब पहरुए ने कहा, “वह दूत उनके पास पहुँचा तो था, परन्तु लौटकर नहीं आया।”


तब उसने दूसरा सवार भेजा, और उस ने उनके पास पहुँचकर कहा, “राजा पूछता है, ‘क्या कुशल है?’ ” येहू ने कहा, “कुशल से तेरा क्या काम? हटकर मेरे पीछे चल।”


हे द्वीपो, मेरी ओर कान लगाकर सुनो; हे दूर दूर के राज्यों के लोगो, ध्यान लगाकर मेरी सुनो। यहोवा ने मुझे गर्भ ही में से बुलाया, जब मैं माता के पेट में था, तब ही उसने मेरा नाम बताया।


परन्तु दुष्‍ट तो लहराते हुए समुद्र के समान है जो स्थिर नहीं रह सकता; और उसका जल मैल और कीच उछालता है।


दुष्‍टों के लिये शान्ति नहीं है, मेरे परमेश्‍वर का यही वचन है।”


“तब वे निकलकर उन लोगों के शवों पर जिन्होंने मुझ से बलवा किया दृष्‍टि डालेंगे; क्योंकि उनमें पड़े हुए कीड़े कभी न मरेंगे, उनकी आग कभी न बुझेगी, और सारे मनुष्यों को उन से अत्यन्त घृणा होगी।”


और कहा, “क्या ही भला होता कि तू, हाँ, तू ही, इसी दिन में कुशल की बातें जानता, परन्तु अब वे तेरी आँखों से छिप गई हैं।


उन्होंने कुशल का मार्ग नहीं जाना।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों