यशायाह 47:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 तेरी नग्नता उघाड़ी जाएगी और तेरी लज्जा प्रगट होगी। मैं बदला लूँगा और किसी मनुष्य को न छोड़ूँगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 लोग तेरे शरीर को देखेंगे और वे तेरा भोग करेंगे। तू अपमानित होगी। मैं तुझसे तेरे बुरे कर्मों का मोल दिलवाऊँगा जो तूने किये हैं। तेरी सहायता को कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आयेगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 तेरी नग्नता उघाड़ी जाएगी और तेरी लज्जा प्रगट होगी। मैं बदला लूंगा और किसी मनुष्य को ग्रहण न करूंगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 लोग तुझे नग्न करेंगे, और वे तेरी नग्नता को देखेंगे। मैं बदला लूंगा, और किसी भी मनुष्य को नहीं छोड़ूंगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 तुम्हारी नग्नता सामने आ जायेगी तुम्हारी लज्जा बाहर दिखेगी. मैं तुमसे बदला लूंगा; और एक भी व्यक्ति छूट न सकेगा.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20193 तेरी नग्नता उघाड़ी जाएगी और तेरी लज्जा प्रगट होगी। मैं बदला लूँगा और किसी मनुष्य को न छोड़ूँगा। अध्याय देखें |