यशायाह 30:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 अब जाकर इसको उनके सामने पत्थर पर खोद, और पुस्तक में लिख कि वह भविष्य के लिये वरन् सदा के लिये साक्षी बनी रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 अब इसे एक चिन्ह पर लिख दो ताकि सभी लोग इसे देख सकें। इसे एक पुस्तक में लिख दो। इन्हे अन्तिम दिनों के लिये लिख दो। ये बातें सुदूर भविष्य के साक्षी होंगी: अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 अब जाकर इस को उनके साम्हने पत्थर पर खोद, और पुस्तक में लिख, कि वह भविष्य के लिये वरन सदा के लिये साक्षी बनी रहे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 अब जा, उनके सम्मुख एक पट्टी पर यह संदेश अंकित कर, एक पुस्तक में यह लिख, ताकि आनेवाली पीढ़ियों के लिए सदा-सर्वदा तक साक्षी बनी रहे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 अब जाओ, इस बात को उनके सामने एक पत्थर पर खोदकर, और एक पुस्तक में लिखकर दो, जिससे यह संदेश हमेशा के लिए एक साक्ष्य रहे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 अब जाकर इसको उनके सामने पटिया पर खोद, और पुस्तक में लिख, कि वह भविष्य के लिये वरन् सदा के लिये साक्षी बनी रहे। अध्याय देखें |