यशायाह 30:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 वे सब एक ऐसी जाति के कारण लज्जित होंगे जिससे उनका कुछ लाभ न होगा, जो सहायता और लाभ के बदले लज्जा और नामधराई का कारण होगी।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 किन्तु उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी। वे एक ऐसे राष्ट्र पर विश्वास कर रहे हैं जो उन्हें नहीं बचा पायेगी। मिस्र बेकार है, मिस्र कोई सहायता नहीं देगा। मिस्र के कारण उन्हें अपमानित और लज्जित होना पड़ेगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 वे सब एक ऐसी जाति के कारण लज्जित होंगे जिस से उनका कुछ लाभ न होगा, जो सहायता और लाभ के बदले लज्जा और नामधराई का कारण होगी॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 तुम अपने साथ उपहार ले जा रहे हो, ऐसी कौम के लिए, जिससे तुम्हें कोई लाभ न होगा; वह न तुम्हारी मदद कर सकती है और न तुम्हें कोई लाभ पहुंचा सकती है। वह लज्जा और अपमान ही तुम्हें दे सकती है!” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 हर व्यक्ति को उन लोगों के कारण लज्जित किया जाएगा जिनसे उन्हें कोई लाभ नहीं है, ये वे हैं जो किसी लाभ या सहायता के लिए नहीं, बल्कि लज्जा और अपमान करने के लिए ही है.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20195 वे सब एक ऐसी जाति के कारण लज्जित होंगे जिससे उनका कुछ लाभ न होगा, जो सहायता और लाभ के बदले लज्जा और नामधराई का कारण होगी।” अध्याय देखें |