यशायाह 2:10 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 यहोवा के भय के कारण और उसके प्रताप के मारे चट्टान में घुस जा, और मिट्टी में छिप जा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 जा, कहीं किसी गक़े में या किसी चट्टान के पीछे छुप जा! तू परमेश्वर से डर और उसकी महान शक्ति के सामने से ओझल हो जा! अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 यहोवा के भय के कारण और उसके प्रताप के मारे चट्टान में घुस जा, और मिट्टी में छिप जा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 ओ मनुष्य! प्रभु के आतंक से, उसकी प्रभुता के तेज से भागकर चट्टान की गुफा में प्रवेश कर; तू रेत के ढेर में छिप जा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 याहवेह के डर तथा उनके प्रताप के तेज के कारण चट्टान में चले जाओ और छिप जाओ! अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 यहोवा के भय के कारण और उसके प्रताप के मारे चट्टान में घुस जा, और मिट्टी में छिप जा। (प्रका. 6:15, लूका 23:30) अध्याय देखें |