यशायाह 18:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 हाय, पंखों की फडफ़ड़ाहट से भरे हुए देश, तू जो कूश की नदियों से परे है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 उस धरती को देखो जो कूश की नदियों के साथ—साथ फैली है। इस धरती में कीड़े—मकोड़े भरे पड़े हैं। तुम उनके पंखों की भिन्नाहट सुन सकते हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 हाय, पंखों की फड़फड़ाहट से भरे हुए देश, तू जो कूश की नदियों के परे है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 ओ पालोंवाले जलयान के देश, ओ इथियोपिआ की नदियों के उस पार के देश! अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 हाय कूश नदी के दूसरी ओर के देश पर जहां पंखों की फड़फड़ाहट की आवाज सुनाई देती है, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 हाय, पंखों की फड़फड़ाहट से भरे हुए देश, तू जो कूश की नदियों के परे है; अध्याय देखें |
यहोवा यों कहता है, “मिस्रियों की कमाई और कूशियों के व्यापार का लाभ और सबाई लोग जो डील–डौलवाले हैं, तेरे पास चले आएँगे, और तेरे ही हो जाएँगे, वे तेरे पीछे पीछे चलेंगे, वे साँकलों में बँधे हुए चले आएँगे और तेरे सामने दण्डवत् कर तुझ से विनती करके कहेंगे, ‘निश्चय परमेश्वर तेरे ही साथ है और दूसरा कोई नहीं; उसके सिवाय कोई और परमेश्वर नहीं।’ ”