मरकुस 5:39 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)39 तब उसने भीतर जाकर उनसे कहा, “तुम क्यों हल्ला मचाते और रोते हो? लड़की मरी नहीं, परन्तु सो रही है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल39 वह भीतर गया और उनसे बोला, “यह रोना बिलखना क्यों है? बच्ची मरी नहीं है; वह सो रही है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible39 तब उस ने भीतर जाकर उस से कहा, तुम क्यों हल्ला मचाते और रोते हो? लड़की मरी नहीं, परन्तु सो रही है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)39 येशु भीतर गए और लोगों से बोले, “तुम लोग क्यों रो रहे हो? कोलाहल मचा रहे हो? लड़की मरी नहीं, बल्कि सो रही है।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल39 तब यीशु ने भीतर जाकर उनसे कहा,“तुम क्यों रोते और हल्ला मचाते हो? बच्ची मरी नहीं बल्कि सो रही है।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल39 घर में प्रवेश कर मसीह येशु ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा, “यह शोर और रोना-पीटना क्यों! बच्ची की मृत्यु नहीं हुई है—वह केवल सो रही है.” अध्याय देखें |