मरकुस 5:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 उनके चरवाहों ने भागकर नगर और गाँवों में समाचार सुनाया, और जो हुआ था, लोग उसे देखने आए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 फिर रेवड़ के रखवालों ने जो भाग खड़े हुए थे, शहर और गाँव में जा कर यह समाचार सुनाया। तब जो कुछ हुआ था, उसे देखने लोग वहाँ आये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और उन के चरवाहों ने भागकर नगर और गांवों में समाचार सुनाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 सूअर चराने वाले भाग गये। उन्होंने नगर और बस्तियों में जाकर इसकी खबर फैला दी। लोग यह सब देखने आए कि क्या बात है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 उनके चरवाहे भाग गए और नगर तथा गाँवों में जाकर समाचार सुनाया; तब लोग देखने आए कि क्या हुआ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 भयभीत रखवाले भाग गए तथा नगर और पास के क्षेत्रों में जाकर इस घटना के विषय में बताने लगे. नगरवासी, जो कुछ हुआ था, उसे देखने वहां आने लगे. अध्याय देखें |