मत्ती 8:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 जब वह कफरनहूम में आया तो एक सूबेदार ने उसके पास आकर उस से विनती की, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 फिर यीशु जब कफरनहूम पहुँचा, एक रोमी सेनानायक उसके पास आया और उससे सहायता के लिये विनती करता हुआ बोला, अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 और जब वह कफरनहूम में आया तो एक सूबेदार ने उसके पास आकर उस से बिनती की। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 येशु कफरनहूम नगर में प्रवेश कर ही रहे थे कि एक रोमन शतपति उनके पास आया और उसने उनसे यह निवेदन किया, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 जब यीशु ने कफरनहूम में प्रवेश किया, तो एक शतपति उसके पास आया और उससे विनती करने लगा, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 जब येशु ने कफ़रनहूम नगर में प्रवेश किया, तब एक शताधिपति ने आकर उनसे नम्रतापूर्वक निवेदन किया, अध्याय देखें |