Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 27:39 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

39 आने–जाने वाले सिर हिला–हिलाकर उसकी निन्दा करते थे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

39 पास से जाते हुए लोग अपना सिर मटकाते हुए उसका अपमान कर रहे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

39 और आने जाने वाले सिर हिला हिलाकर उस की निन्दा करते थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

39 उधर से आने-जाने वाले लोग येशु की निन्‍दा करते और सिर हिलाते हुए

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

39 वहाँ से आने-जानेवाले अपने सिर हिलाते हुए उसकी निंदा कर रहे थे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

39 आते जाते यात्री उपहास-मुद्रा में सिर हिला-हिला कर मज़ाक उड़ा रहे थे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 27:39
18 क्रॉस रेफरेंस  

उसके विषय में यहोवा ने यह वचन कहा है, “सिय्योन की कुमारी कन्या तुझे तुच्छ जानती और तुझे ठठ्ठों में उड़ाती है, यरूशलेम की पुत्री, तुझ पर सिर हिलाती है।


जो तुम्हारी दशा मेरी सी होती, तो मैं भी तुम्हारी सी बातें कर सकता; मैं भी तुम्हारे विरुद्ध बातें जोड़ सकता, और तुम्हारे विरुद्ध सिर हिला सकता।


परमेश्‍वर ने मुझे शक्‍तिहीन और तुच्छ बना दिया है, इसलिये वे मेरे सामने मुँह में लगाम नहीं रखते।


क्योंकि दुष्‍ट और कपटी मनुष्यों ने मेरे विरुद्ध मुँह खोला है, वे मेरे विषय में झूठ बोलते हैं।


मेरी तो उन लोगों में नामधराई होती है; जब वे मुझे देखते, तब सिर हिलाते हैं।


मैं अपनी सब हड्डियाँ गिन सकता हूँ; वे मुझे देखते और निहारते हैं।


मेरा हृदय नामधराई के कारण फट गया, और मैं बहुत उदास हूँ। मैं ने किसी तरस खानेवाले की आशा तो की, परन्तु किसी को न पाया, और शान्ति देनेवाले को ढूँढ़ता तो रहा, परन्तु कोई न मिला।


हे सब बटोहियो, क्या तुम्हें इस बात की कुछ भी चिन्ता नहीं? दृष्‍टि करके देखो, क्या मेरे दु:ख से बढ़कर कोई और पीड़ा है जो यहोवा ने अपने क्रोध के दिन मुझ पर डाल दी है?


तब उसके साथ दो डाकू एक दाहिने और एक बाएँ, क्रूसों पर चढ़ाए गए।


और उन्होंने बहुत सी और भी निन्दा की बातें उसके विरोध में कहीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों