मत्ती 26:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 परन्तु वे कहते थे, “पर्व के समय नहीं, कहीं ऐसा न हो कि लोगों में बलवा मच जाए।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 फिर भी वे कह रहे थे, “हमें यह पर्व के दिनों नहीं करना चाहिये नहीं तो हो सकता है लोग कोई दंगा फ़साद करें।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 परन्तु वे कहते थे, कि पर्व्व के समय नहीं; कहीं ऐसा न हो कि लोगों में बलवा मच जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 परन्तु वे कहते थे, “पर्व के दिनों में नहीं। कहीं ऐसा न हो कि जनता में दंगा हो जाए।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 परंतु उन्होंने कहा, “पर्व के समय नहीं, कहीं ऐसा न हो कि लोगों के बीच में उपद्रव हो जाए।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 वे यह विचार भी कर रहे थे: “यह फ़सह उत्सव के अवसर पर न किया जाए—कहीं इससे लोगों में बलवा न भड़क उठे.” अध्याय देखें |