Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 25:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 मूर्खों ने अपनी मशालें तो लीं, परन्तु अपने साथ तेल नहीं लिया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 पाँचों लापरवाह कन्याओं ने अपनी मशालें तो ले लीं पर उनके साथ तेल नहीं लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 मूर्खों ने अपनी मशालें तो लीं, परन्तु अपने साथ तेल नहीं लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 मूर्ख कुँआरियाँ अपनी मशाल के साथ तेल नहीं लायीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 मूर्खों ने अपनी मशालों को तो लिया पर अपने साथ तेल नहीं लिया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 मूर्ख युवतियों ने अपने साथ अपने दीप तो लिए किंतु तेल नहीं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 25:3
12 क्रॉस रेफरेंस  

वह परख लेती है कि मेरा व्यापार लाभदायक है। रात को उसका दिया नहीं बुझता।


वे प्रतिदिन मेरे पास आते और मेरी गति जानने की इच्छा ऐसी रखते हैं मानो वे धर्मी लोग हैं जिन्होंने अपने परमेश्‍वर के नियमों को नहीं टाला; वे मुझ से धर्म के नियम पूछते और परमेश्‍वर के निकट आने से प्रसन्न होते हैं।


तब यदि वह यह देखकर कि इस देश पर तलवार चलनेवाली है, नरसिंगा फूँककर लोगों को चिता दे,


“तब स्वर्ग का राज्य उन दस कुँवारियों के समान होगा जो अपनी मशालें लेकर दूल्हे से भेंट करने को निकलीं।


उनमें पाँच मूर्ख और पाँच समझदार थीं।


परन्तु समझदारों ने अपनी मशालों के साथ अपनी कुप्पियों में तेल भी भर लिया।


वे भक्‍ति का भेष तो धरेंगे, पर उसकी शक्‍ति को न मानेंगे; ऐसों से परे रहना।


ध्यान से देखते रहो, ऐसा न हो कि कोई परमेश्‍वर के अनुग्रह से वंचित रह जाए, या कोई कड़वी जड़ फूटकर कष्‍ट दे, और उसके द्वारा बहुत से लोग अशुद्ध हो जाएँ।


“सरदीस की कलीसिया के दूत को यह लिख : “जिसके पास परमेश्‍वर की सात आत्माएँ और सात तारे हैं, वह यह कहता है कि मैं तेरे कामों को जानता हूँ : तू जीवित तो कहलाता है, पर है मरा हुआ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों