Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 23:32 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

32 अत: तुम अपने बापदादों के पाप का घड़ा पूरी तरह भर दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

32 सो जो तुम्हारे पुरखों ने शुरु किया, उसे पूरा करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

32 सो तुम अपने बाप-दादों के पाप का घड़ा भर दो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

32 तो, अपने पूर्वजों की कसर पूरी कर लो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

32 अतः तुम अपने पूर्वजों के कार्य को पूरा करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

32 ठीक है! भरते जाओ अपने पूर्वजों के पापों का घड़ा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 23:32
9 क्रॉस रेफरेंस  

पर वे चौथी पीढ़ी में यहाँ फिर आएँगे : क्योंकि अब तक एमोरियों का अधर्म पूरा नहीं हुआ है।”


तू हज़ारों पर करुणा करता रहता परन्तु पूर्वजों के अधर्म का बदला उनके बाद उनके वंश के लोगों को भी देता है, हे महान् और पराक्रमी परमेश्‍वर, जिसका नाम सेनाओं का यहोवा है,


परन्तु उन्होंने मेरी नहीं सुनी, न अपना कान लगाया; उन्होंने हठ किया, और अपने पुरखाओं से बढ़कर बुराइयाँ की हैं।


हे मनुष्य के सन्तान, क्या तू उनका न्याय न करेगा? क्या तू उनका न्याय न करेगा? उनके पुरखाओं के घिनौने काम उन्हें जता दे,


और सुनो, तुम लोग उन पापियों के बच्‍चे होकर इसी लिये अपने बाप–दादों के स्थान पर प्रकट हुए हो, कि इस्राएल के विरुद्ध यहोवा के भड़के हुए कोप को और भी भड़काओ!


इससे तो तुम अपने पर आप ही गवाही देते हो कि तुम भविष्यद्वक्‍ताओं के हत्यारों की सन्तान हो।


हे साँपो, हे करैतों के बच्‍चो, तुम नरक के दण्ड से कैसे बचोगे?


और वे अन्यजातियों से उनके उद्धार के लिये बातें करने से हमें रोकते हैं कि सदा अपने पापों का नपुआ भरते रहें; पर उन पर परमेश्‍वर का भयानक प्रकोप आ पहुँचा है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों