Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 15:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 उसने कहा, “क्या तुम भी अब तक नासमझ हो?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 यीशु बोला, “क्या तुम अब भी नही समझते?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 उस ने कहा, क्या तुम भी अब तक ना समझ हो?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 येशु ने उत्तर दिया, “क्‍या तुम लोग भी अब तक नासमझ हो?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

16 यीशु ने कहा,“क्या अब तक तुम भी नासमझ हो?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

16 येशु ने कहा, “क्या तुम अब तक समझ नहीं पाए?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 15:16
15 क्रॉस रेफरेंस  

“क्या तुम ने ये सब बातें समझीं?” उन्होंने उससे कहा, “हाँ।”


तब उसने लोगों को अपने पास बुलाकर उनसे कहा, “सुनो, और समझो :


यह सुनकर पतरस ने उससे कहा, “यह दृष्‍टान्त हमें समझा दे।”


क्या तुम नहीं जानते कि जो कुछ मुँह में जाता वह पेट में पड़ता है, और सण्डास से निकल जाता है?


तुम क्यों नहीं समझते कि मैं ने तुमसे रोटियों के विषय में नहीं कहा,परन्तु यह कि तुम फरीसियों और सदूकियों के खमीर से सावधान रहना।”


क्या तुम अब तक नहीं समझे? क्या तुम्हें उन पाँच हज़ार की पाँच रोटियाँ स्मरण नहीं, और न यह कि तुमने कितनी टोकरियाँ उठाई थीं?


वे उन रोटियों के विषय में न समझे थे, क्योंकि उनके मन कठोर हो गए थे।


उसने उनसे कहा, “क्या तुम भी ऐसे नासमझ हो? क्या तुम नहीं समझते कि जो वस्तु बाहर से मनुष्य के भीतर जाती है, वह उसे अशुद्ध नहीं कर सकती?


पर यह बात उन की समझ में नहीं आई, और वे उससे पूछने से डरते थे।


पर उन्होंने इन बातों में से कोई बात न समझी; और यह बात उनसे छिपी रही, और जो कहा गया था वह उनकी समझ में न आया।


तब उस ने पवित्रशास्त्र बूझने के लिये उनकी समझ खोल दी,


परन्तु वे इस बात को न समझते थे, और यह उनसे छिपी रही कि वे उसे जानने न पाएँ; और वे इस बात के विषय में उससे पूछने से डरते थे।


समय के विचार से तो तुम्हें गुरु हो जाना चाहिए था, तौभी यह आवश्यक हो गया है कि कोई तुम्हें परमेश्‍वर के वचनों की आदि शिक्षा फिर से सिखाए। तुम तो ऐसे हो गए हो कि तुम्हें अन्न के बदले अब तक दूध ही चाहिए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों