मत्ती 14:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 वह अपनी माता के उसकाने से बोली, “यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले का सिर थाल में यहीं मुझे मँगवा दे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 अपनी माँ के सिखावे में आकर उसने कहा, “मुझे थाली में रख कर बपतिस्मा देने वाले यूहन्ना का सिर दें।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 वह अपनी माता की उक्साई हुई बोली, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का सिर थाल में यहीं मुझे मंगवा दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 उसकी माँ ने उसे पहले से सिखा दिया था। इसलिए वह बोली, “मुझे इसी समय थाली में योहन बपतिस्मादाता का सिर दीजिए।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 तब अपनी माँ के द्वारा उकसाए जाने पर उसने कहा, “मुझे यहीं यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले का सिर एक थाल में मँगवा दे।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 अपनी माता के संकेत पर उसने कहा, “मुझे एक थाल में, यहीं, बपतिस्मा देनेवाले योहन का सिर चाहिए.” अध्याय देखें |