भजन संहिता 92:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 दस तारवाले बाजे और सारंगी पर, और वीणा पर गम्भीर स्वर से गाना भला है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 हे परमेश्वर, तेरे लिये वीणा, दस तार वाद्य और सांरगी पर संगीत बजाना उत्तम है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 दस तार वाले बाजे और सारंगी पर, और वीणा पर गम्भीर स्वर से गाना भला है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 भोर को तेरी करुणा और रात को तेरी सच्चाई का प्रचार दस तारवाले वाद्यों, सारंगी और वीणा पर संगीत बजाते हुए करना भला है। अध्याय देखें |