Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 90:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 क्योंकि हज़ार वर्ष तेरी दृष्‍टि में ऐसे हैं जैसा कल का दिन जो बीत गया, या जैसे रात का एक पहर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 तेरे लिये हजार वर्ष बीते हुए कल जैसे है, व पिछली रात जैसे है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 क्योंकि हजार वर्ष तेरी दृष्टि में ऐसे हैं, जैसा कल का दिन जो बीत गया, वा रात का एक पहर॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 तेरी दृष्‍टि में हजार वर्ष भी बीते कल के समान हैं, वे रात के एक पहर के सदृश हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 क्योंकि हज़ार वर्ष तेरी दृष्‍टि में ऐसे हैं जैसे कल का दिन जो बीत गया, या जैसे रात का एक पहर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 आपके लिए एक हजार वर्ष वैसे ही होते हैं, जैसे गत कल का दिन; अथवा रात्रि का एक प्रहर.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 90:4
7 क्रॉस रेफरेंस  

हे प्रियो, यह बात तुम से छिपी न रहे कि प्रभु के यहाँ एक दिन हज़ार वर्ष के बराबर है, और हज़ार वर्ष एक दिन के बराबर है।


देख, तू ने मेरी आयु बालिश्त भर की रखी है, और मेरी अवस्था तेरी दृष्‍टि में कुछ है ही नहीं। सचमुच सब मनुष्य कैसे भी स्थिर क्यों न हों तौभी व्यर्थ ठहरे हैं। (सेला)


परन्तु यह जान लो कि यदि घर का स्वामी जानता होता कि चोर किस पहर आएगा तो जागता रहता, और अपने घर में सेंध लगने न देता।


यदि वह रात के दूसरे पहर या तीसरे पहर में आकर उन्हें जागते पाए, तो वे दास धन्य हैं।


और यीशु रात के चौथे पहर झील पर चलते हुए उनके पास आया।


और रात के अन्तिम पहर में यहोवा ने बादल और आग के खम्भे में से मिस्रियों की सेना पर दृष्‍टि करके उन्हें घबरा दिया।


बीचवाले पहर के आरम्भ में ज्योंही पहरुओं की बदली हो गई थी त्योंही गिदोन अपने संग के सौ पुरुषों समेत छावनी के छोर पर गया; और नरसिंगे को फूँक दिया और अपने हाथ के घड़ों को तोड़ डाला।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों