भजन संहिता 88:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 वह दिन भर जल के समान मुझे घेरे रहता है; वह मेरे चारों ओर दिखाई देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 मुझे ऐसा लगता है, जैसे पीड़ा और यातनाएँ सदा मेरे संग रहती हैं। मैं अपनी पीड़ाओं और यातनाओं में डूबा जा रहा हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 वह दिन भर जल की नाईं मुझे घेरे रहता है; वह मेरे चारों ओर दिखाई देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 वे जल-प्रवाह के समान मुझे निरन्तर घेरे हुए हैं; उन्होंने मिलकर मुझे घेर लिया है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 और वह दिन भर जल के समान मुझे घेरे रहता है; मैं उससे पूरी तरह से घिर गया हूँ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 सारे दिन ये मुझे बाढ़ के समान भयभीत किए रहते हैं; इन्होंने पूरी रीति से मुझे अपने में समाहित कर रखा है. अध्याय देखें |