भजन संहिता 82:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 वे न तो कुछ समझते और न कुछ जानते हैं, परन्तु अन्धेरे में चलते फिरते रहते हैं; पृथ्वी की पूरी नींव हिल जाती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 “इस्राएल के लोग नहीं जानते क्या कुछ घट रहा है। वे समझते नहीं! वे जानते नहीं वे क्या कर रहे हैं। उनका जगत उनके चारों ओर गिर रहा है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 वे न तो कुछ समझते और न कुछ बूझते हैं, परन्तु अन्धेरे में चलते फिरते रहते हैं; पृथ्वी की पूरी नीव हिल जाती है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 वे जानते नहीं, वे समझते नहीं, वे अंधकार में भटक रहे हैं; पृथ्वी के समस्त आधार डगमगाने लगे हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 वे न तो कुछ जानते हैं, न कुछ समझते हैं; वे अंधेरे में भटकते रहते हैं। पृथ्वी की पूरी नींव हिल जाती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 “वे कुछ नहीं जानते, वे कुछ नहीं समझते. वे अंधकार में आगे बढ़ रहे हैं; पृथ्वी के समस्त आधार डगमगा गए हैं. अध्याय देखें |