भजन संहिता 80:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 तू ने उसके लिये स्थान तैयार किया है; और उसने जड़ पकड़ी और फैलकर देश को भर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 तूने दाखलता रोपने को धरती को तैयार किया, उसकी जड़ों को पक्की करने के लिये तूने सहारा दिया और फिर शीघ्र ही दाखलता धरती पर हर कहीं फैल गई। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 तू ने उसके लिये स्थान तैयार किया है; और उसने जड़ पकड़ी और फैल कर देश को भर दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 तूने उसके लिए भूमि तैयार की। बेल ने जड़ पकड़ ली और देश-भर में फैल गई। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 तूने उसके लिए भूमि तैयार की। उसने गहरी जड़ पकड़ी और देश भर में फैल गई। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 आपने इसके लिए भूमि तैयार की, इस लता ने जड़ पकड़ी और इसने समस्त भूमि आच्छादित कर दी. अध्याय देखें |