Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 78:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 तौभी उसने आकाश को आज्ञा दी, और स्वर्ग के द्वारों को खोला;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23-24 किन्तु तब भी परमेश्वर ने उन पर बादल को उघाड़ दिया, उऩके खाने के लिय़े नीचे मन्ना बरसा दिया। यह ठीक वैसे ही हुआ जैसे अम्बर के द्वार खुल जाये और आकाश के कोठे से बाहर अन्न उँडेला हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 तौभी उसने आकाश को आज्ञा दी, और स्वर्ग के द्वारों को खोला;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 फिर भी परमेश्‍वर ने ऊंचे आकाश-मण्‍डल को आदेश दिया, उसने स्‍वर्ग के द्वार खोल दिए,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

23 फिर भी उसने आकाश के बादलों को आज्ञा दी, और स्वर्ग के द्वार खोल दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 यह होने पर भी उन्होंने आकाश को आदेश दिया और स्वर्ग के झरोखे खोल दिए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 78:23
6 क्रॉस रेफरेंस  

जब नूह की आयु के छ: सौवें वर्ष के दूसरे महीने का सत्रहवाँ दिन आया; उसी दिन बड़े गहरे समुद्र के सब सोते फूट निकले और आकाश के झरोखे खुल गए।


और उस सरदार ने परमेश्‍वर के भक्‍त को उत्तर देकर कहा था, “सुन, चाहे यहोवा आकाश के झरोखे खोले तौभी क्या ऐसी बात हो सकेगी?” और उसने कहा था, “सुन, तू यह अपनी आँखों से तो देखेगा, परन्तु उस अन्न में से खाने न पाएगा।”


तब उस सरदार ने जिसके हाथ पर राजा तकिया करता था, परमेश्‍वर के भक्‍त को उत्तर देकर कहा, “सुन, चाहे यहोवा आकाश के झरोखे खोले, तौभी क्या ऐसी बात हो सकेगी?” उसने कहा, “सुन, तू यह अपनी आँखों से तो देखेगा, परन्तु उस अन्न में से कुछ खाने न पाएगा।”


क्योंकि जब उसने कहा, तब हो गया; जब उसने आज्ञा दी, तब वास्तव में वैसा ही हो गया।


मैं उसे उजाड़ दूँगा; वह न तो फिर छाँटी और न खोदी जाएगी और उसमें भाँति भाँति के कँटीले पेड़ उगेंगे; मैं मेघों को भी आज्ञा दूँगा कि उस पर जल न बरसाएँ।


सारे दशमांश भण्डार में ले आओ कि मेरे भवन में भोजनवस्तु रहे; और सेनाओं का यहोवा यह कहता है, कि ऐसा करके मुझे परखो कि मैं आकाश के झरोखे तुम्हारे लिये खोलकर तुम्हारे ऊपर अपरम्पार आशीष की वर्षा करता हूँ कि नहीं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों